शुक्रवार, 29 मई 2015

वो सड़क के राजा

धरती माँ की गोद में , बेफ्रिक सो जाया करते हैं ,
नीले आसमान को , अपनी छत बताया करते हैं ।

पेट की आग को , आँसुओं से बुझाया करते हैं ,
फ़टे कपड़ों को लपेट , इज्जत बचाया करते हैं ।

एक रूपए के बदले , लाखों दुआएँ दिया करते हैं ,
इन दिलवालों को लोग , गरीब कहा करते हैं ।

एक ही रोटी को बाँटकर , गुजर किया करते हैं ,
फुटपाथ पर रहने वाले , रिश्ते निभाया करते हैं ।

हम तेज हवा में भी , घर में दुबक जाया करते हैं ,
वो तूफानी बारिश में भी , जमकर नहाया करते हैं ।

क्षुद्र दुःख का कारण भी हम , भगवान को बताया करते हैं ,
वो अपार दुःख में भी , भगवान के नाम से कमाया करते हैं ।

कटोरे में सिक्के की खनक से , हँस जाया करते हैं ,
मिलेगा भरपेट खाना , ये सपने सजाया करते हैं ।

दौलत नहीं है फिर भी , लुट जाया करते हैं ,
कीमती जान पर कुछ , गाडी रौंदाया करते हैं।


रचनाकार
प्रांजल सक्सेना 
 कच्ची पोई ब्लॉग पर रचनाएँ पढ़ने के लिए क्लिक करें-  
कच्ची पोई ब्लॉग 
 गणितन ब्लॉग पर रचनाएँ पढ़ने के लिए क्लिक करें- 
गणितन ब्लॉग 
कच्ची पोई फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें-  
कच्ची पोई फेसबुक पेज 
गणितन फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें-   
गणितन फेसबुक पेज 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें